लखनऊ:कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 11 नवंबर को लखनऊ में आयोजित की जाएगी और इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता करेंगे. संजय गुप्ता के मुताबिक भारत पर विदेशी e-commerce कंपनियां लगातार हावी होती जा रही हैं. जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है.
संजय गुप्ता ईटीवी भारत से बात करते हुए बताते हैं कि विदेशी कंपनियां लगातार भारत को नुकसान पहुंचा रही हैं. एफडीआई के तहत विदेशी कंपनियों को जो नियम बताए गए थे. उन सभी नियमों का लगातार विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों की तरफ से उल्लंघन किया जा रहा है और भारत का व्यापारी इससे खासा परेशान है. इन सब के बावजूद भारत सरकार की न जाने क्या मजबूरियां हैं. जिससे इन विदेशी कंपनियों पर अंकुश नहीं लगा रही हैं.
उनका मानना है कि इस वक्त भारत की बाजार में विदेशी कंपनियों का कब्जा है इसकी वजह से छोटा, मझला और बड़ा व्यापारी भी परेशान है. विदेशी कंपनियां बड़ी पूंजी लगाती हैं और इन से प्रतिस्पर्धा कर पाना आम व्यापारी के बस की बात नहीं है. उन लोगों की भारत सरकार से मांग है कि विदेशी कंपनियों पर अंकुश लगाया जाए. जिससे भारत का व्यापारी भारत में सही तरीके से व्यापार कर सके.