लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार से यूपी में वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत की. इसके साथ ही पूरे यूपी में करीब 22 करोड़ पौधे रोपने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इसी कड़ी में लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भी स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने वृक्षारोपण किया.
लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लोहिया अस्पताल में किया वृक्षारोपण - उत्तर प्रदेश वृक्षारोपण
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राजधानी लखनऊ के लोहिया अस्पातल में वृक्षारोपण किया. बता दें कि शुक्रवार को यूपी में वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत की गई. पूरे यूपी में करीब 22 करोड़ पौधे रोपने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
वृक्षारोपण करते कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह.
लोहिया अस्पताल में वृक्षारोपण
- उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण महाकुंभ का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया गया.
- पूरे प्रदेश भर में करीब 22 करोड़ वृक्षारोपण किए जाएंगे.
- राज्य सरकार इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराना चाहती है.
- यही कारण है कि इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है.
- राजधानी लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी और सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में स्वास्थ्य मंत्री ने वृक्षारोपण किया.
- स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह लोहिया अस्पताल के प्रांगण में वृक्षारोपण किया.
- इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने वृक्षारोपण करने के तमाम फायदे भी बताए.
स्वास्थ्य विभाग भी प्रदेश भर के जिला अस्पतालों, पीएचसी और सीएचसी में वृक्षारोपण कर रहा है. वृक्षारोपण से प्रदेश पूरा हरा-भरा रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल के बाद प्रदेश भर में करीब 22 करोड़ वृक्षारोपण किया जाएगा. इसी 22 करोड़ के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग भी सभी अधिकारियों की मौजूदगी में अपने-अपने अस्पतालों में भी वृक्षारोपण करेगा.
-सिद्धार्थनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री