लखनऊ: योगी सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पंजाब की कांग्रेस सरकार के साथ-साथ प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चोर-चोर मौसेरे भाई का मुहावरा पंजाब की कांग्रेस सरकार पर सिद्ध हो रहा है. हत्या के मामले में अपराधी मुख्तार अंसारी इस समय पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं. यूपी सरकार मुख्तार अंसारी को वापस उत्तर प्रदेश लाना चाहती है, लेकिन पंजाब सरकार मुख्तार अंसारी को वापस नहीं भेज दे रही है.
पंजाब के जेल मंत्री के यूपी दौरे पर विवाद, योगी के मंत्री ने साधा निशाना - lucknow news in hindi
यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश शिफ्ट करने को लेकर पंजाब और यूपी की योगी सरकार आमने-सामने है. इस बीच पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का यूपी आना नए विवाद की वजह बन गया है. आरोप है कि उन्होंने मुख्तार अंसारी के लोगों से गुपचुप तरीके से मुलाकात की है.
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार के कारागार मंत्री मुख्तार अंसारी के लोगों के साथ लुका-छिपी का खेल करते हुए दिखाई देते हैं. उत्तर प्रदेश में आए और पकड़े भी गए. इस प्रकार चोर-चोर मौसेरे भाई का खेल पंजाब सरकार का चल रहा है.
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर क्या मजबूरी है, जो पंजाब की कांग्रेस सरकार मुख्तार अंसारी को वापस यूपी नहीं भेज रही है. भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी पर मामला दर्ज है. कृष्णानंद राय की पत्नी व भाजपा विधायक अलका राय ने इसे लेकर प्रियंका गांधी को बार-बार चिट्ठी लिखी है, लेकिन प्रियंका गांधी महिला होकर महिलाओं की बात नहीं सुन रही हैं. मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यह सब दिखाता है कि कांग्रेस मुख्तार अंसारी को किस प्रकार से बचाना चाहती है.