उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री ने मनरेगा के तहत किये जाने वाले कार्यों का किया लोकार्पण - lucknow news in hindi

राजधानी लखनऊ के आठ ब्लॉक में मनरेगा के तहत शुरू हो रहे 315 कार्यों का ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के द्वारा लोकार्पण किया गया. कैबिनेट मंत्री के साथ राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला व जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

कैबिनेट मंत्री ने मनरेगा के तहत किये जाने वाले कार्यों का किया लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री ने मनरेगा के तहत किये जाने वाले कार्यों का किया लोकार्पण

By

Published : Mar 17, 2021, 5:06 PM IST

लखनऊ: कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने मोहनलालगंज ब्लॉक से राजधानी के 8 ब्लॉकों में मनरेगा के तहत शुरू हो रहे 315 कार्यों का लोकार्पण किया. साथ ही साथ ब्लॉक में बनाई गई औषधि वाटिका का उद्घाटन भी किया. कैबिनेट मंत्री ने मोहनलालगंज ब्लॉक से जुड़ी बैंक महिला मित्र महिलाओं को लैपटॉप का भी वितरण किया. वहीं महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के लिए भी कार्यक्रम में आईं महिलाओं को जानकारी दी.

मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है. प्रदेश भर में ग्राम्य विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर लोगों को उसका लाभ दिया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हम और बेहतर काम करेंगे और महिलाओं से जुड़ी नई योजनाएं भी प्रदेश भर में लागू की जाएंगी, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके. वहीं मंत्री ने अपने मंत्रालय से जुड़े हुए अधिकारी व कर्मचारियों को भी बधाई देते हुए कहा कि योजनाओं को लागू करने में अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत है, जिसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details