लखनऊ:यूपी सरकार की प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया.
लखनऊ: कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया कम्युनिटी किचन का निरीक्षण - कम्युनिटी किचन का निरीक्षण
यूपी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को राजधानी के सरोजनी नगर तहसील में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई की भी जानकारी ली.
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न और कम्युनिटी किचन में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ साफ-सफाई के बारे में भी जानकारी ली.
कोई भी गरीब भूखा न सोए: सुरेश कुमारखन्ना
इसके उपरांत मंत्री ने कहा कि कोई भी गरीब भूखा न सोए. इसके लिए सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जरूरतमंदों को सहायता प्रदान का जा रही है. इस मौके पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार स्वाति सिंह, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.