लखनऊ: योगी सरकार के जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को अवमानना का नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि 15 दिनों के भीतर यदि सांसद संजय सिंह कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह से माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ वह न्यायालय में आपराधिक अवमानना के लिए मुकदमा दायर करेंगे.
अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल के जरिये भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि सांसद संजय सिंह ने 8 अगस्त को आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर प्रेस-कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें 'जल जीवन मिशन' में 30 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाने के साथ-साथ योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह पर भी आरोप लगाए गए थे. यही नहीं सांसद संजय सिंह ने बाद में फेसबुक व ट्विटर पर भी इन आरोपों को दोहराया था.
नोटिस में कहा गया है कि जानबूझ कर पब्लिक डोमेन में इस प्रकार के झूठे आरोप लगाए गए हैं. इससे कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह के सम्मान को ठेस पहुंची है. कहा गया कि वह 33 साल से सामाजिक व राजनीतिक जीवन में हैं और उनका सम्मान है. इस प्रकार के आधारहीन आरोप को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. कहा गया कि इस प्रकार का एक अन्य झूठा आरोप लगाने के कारण भाजपा विधायक अजय सिंह ने संजय सिंह के विरुद्ध हजरतगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है. नोटिस में संजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों का विस्तार से जवाब देते हुए कहा गया है कि यदि वह उन आधारहीन आरोपों को वापस नहीं लेते व माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ सक्षम न्यायालय में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीते रविवार को यूपी में 'जल जीवन मिशन' में 30 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था. सांसद संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर घोटाले का आरोप लगाया था. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार के जलकल विभाग में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाते हुए यूपी के कई राज्यों में ब्लैक लिस्टेड कंपनी से कमीशन लेकर काम देने का आरोप लगाया था.