उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहलालगंज तहसील में कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए कानून मंत्री

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब 900 लोगों को कंबल बांटा गया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक सहित तहसील के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

blanket distribution in mohanlalganj tehsil
कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक.

By

Published : Jan 9, 2021, 2:18 AM IST

Updated : Jan 9, 2021, 2:27 AM IST

लखनऊ :राजधानी की मोहनलालगंज तहसील के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 900 लोगों को कंबल वितरित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने लोगों को कंबल वितरित किया. वहीं गरीबों के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

लोगों को बांटा गया कंबल.

मीडिया से बात करते हुए कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि तहसील के अधिकारियों द्वारा गरीब तबके के लोगों को बड़ी संख्या में कंबल वितरण का काम किया गया, जो कि बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय है. उन्होंने तहसील के आईएसओ सर्टिफाइड होने पर भी संबंधित अधिकारियों को बधाई दी.

कानून मंत्री.

कानून मंत्री ने बताया कि जिस तरह से प्रशासनिक अधिकारी लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं, ऐसे में सरकार की हर गरीब तबके तक सुविधाएं पहुंचाने की मंशा भी पूरी हो रही है ऐसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को काम करना चाहिए जिससे वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचा सके और उनसे जुड़ सकें.

Last Updated : Jan 9, 2021, 2:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details