उन्नावः महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य उन्नाव के बीघापुर ब्लॉक के ग्राम घाटमपुर में अन्न प्रासन प्रेरणा महिला लघु उद्योग पुष्टाहार इकाई का निरीक्षण करने पहुंची. यहां उन्होंने पुष्टाहार की गुणवत्ता देखी. इस दौरान उन्हें पता चला कि गेंहू सड़ रहा है. इस पर उन्होंने जिम्मेदार अफसर से स्पष्टीकरण मांगा है. इस मौके पर मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान हर उस जगह हो जहां राष्ट्रध्वज लगा हो.
उन्होंने कहा कि मशीन का निरीक्षण किया है. कुछ तकनीकी खराबी आ रही है जो उत्पादन होना चाहिए वह नहीं हो रहा है. खाने की गुणवत्ता ठीक मिली है. उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पुष्टाहार में इस्तेमाल होने वाला गेहूं सीलन के चलते सड़ गया है. बच्चों को सड़ा गेहूं नहीं खिलाएंगे उनको बदलकर गेहूं दिया जाएगा. बड़े गोदाम के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं की पेंशन पांच सौ से एक हजार रुपए कर दी है. कन्या सुमंगला योजना का लाभ 15000 से बढ़ाकर 25000 कर दिया है. कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चों की सरकार पूरी मदद कर रही है.वन स्टॉप सेंटर को और मजबूत करेंगे.