लखनऊ:कैबिनेट बैठक में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में संविदा पर रखे जाने वाले डॉक्टरों के मानदेय में वृद्धि और मेगा परियोजनाओं में निवेश पर चर्चा हुई. कंपनियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विशेष सुविधाएं प्रदान करने, बालू मौरंग व अन्य उप खनिजों का अवैध धंधा रोकने पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही नई तकनीक उपयोग करने और लग्जरी कारों की खरीद जैसे प्रस्तावों पर चर्चा की गई.
सीएम योगी की कैबिनेट बैठक खत्म, लिए गए कई अहम फैसले
राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. इसमें संविदा वाले डॉक्टर्स के मानदेय में बढ़ोतरी समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगी.
जानें कौन-कौन से प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर-
- मेडिकल कॉलेज में संविदा पर रखे जाने वाले रिटायर डॉक्टरों के मानदेय में वृद्धि पर चर्चा हो सकती है.
- कंपनियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विशेष सुविधाएं प्रदान करने पर मुहर लग सकती है.
- नई तकनीक उपयोग करने और लग्जरी कारों की खरीद जैसे प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.
- आरोग्य निधि के तहत स्थापित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष की व्यवस्था में बदलाव हो सकते हैं.
कैबिनेट बैठक में मंत्री उच्चाधिकारी और बाहर से आने वाले वीआईपी व्यक्तियों के लिए करीब दो दर्जन नई लग्जरी कारों की खरीद का प्रस्ताव आ सकता है. यह कारें राज्य संपत्ति विभाग द्वारा बेकार घोषित की गई और नीलामी के जरिए बेची गई कारों के बदलाव में जरूरत के आधार पर खरीदी जाएंगी. सोनभद्र के गांव अंबा के पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ मिलेगा. भू माफियाओं की फायरिंग में इस गांव के कई परिवार के लोग मारे गए थे.