लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में किसानों और गरीबों से लेकर कुछ शहरों के विस्तारीकरण, डिफेंस कॉरिडोर और ट्रांसपोर्ट विभाग से जुड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही इस बैठक में कई अन्य प्रस्ताव भी पेश किये जाएंगे.
योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्ताव हो सकते हैं पास - लखनऊ ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से कई प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं.
योगी सरकार
इन मुद्दों पर होगी बैठक
- योगी सरकार गन्ना मूल्य में 10 से 15 रुपये प्रति कुंतल वृद्धि कर सकती है.
- योगी सरकार किसानों और गरीबों को सीधे बीमा योजना का लाभ दे सकती है.
- प्रदेश के मुख्य शहरों का सीमा विस्तार हो सकता है.
- लखनऊ जिले के 88 गांवों को लखनऊ नगर निगम सीमा में शामिल हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-...यहां एक जिंदगी की कीमत है 7 किलो सिंघाड़ा
- वाराणसी जिले के 79 गांवों को वाराणसी नगर निगम की सीमा में शामिल किया जा सकता है.
- लखनऊ में चलाई जाने वाली इलेक्ट्रिक बसों के कंपनी चयन को मंजूरी मिल सकती है.
- नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान लखनऊ से संबंधित नियमावली को मंजूरी दिए जाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है.