लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम आयोजित कैबिनेट बैठक में 7 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. अखिलेश सरकार में गठित प्रदेश के 30 विकास खंडों में से 28 विकास खंडों के गठन के फैसले पर योगी सरकार पुनर्विचार करेगी.
बदल सकता है अखिलेश सरकार का यह फैसला, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी - योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग
लखनऊ में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में 7 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अखिलेश सरकार में गठित 30 में से 28 विकासखंडों के गठन की विवेचना की जाएगी, जिसके बाद अब यह माना जा रहा है कि योगी सरकार अखिलेश के इस फैसले को बदल सकती है.
कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दी जानकारी.
ये भी पढ़ें:यूपी कैबिनेटः 447 करोड़ से विकसित होगी अयोध्या, बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी भगवान राम की प्रतिमा
सोनभद्र में कोन एवं कर्मा विकास खंड को छोड़कर बाकी सभी 28 विकास खंडों की विवेचना की जाएगी. सरकार के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि अखिलेश सरकार में विकास खंडों के गठन का फैसला बदला जा सकता है.