उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदल सकता है अखिलेश सरकार का यह फैसला, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी - योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग

लखनऊ में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में 7 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अखिलेश सरकार में गठित 30 में से 28 विकासखंडों के गठन की विवेचना की जाएगी, जिसके बाद अब यह माना जा रहा है कि योगी सरकार अखिलेश के इस फैसले को बदल सकती है.

कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दी जानकारी.

By

Published : Nov 2, 2019, 9:25 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम आयोजित कैबिनेट बैठक में 7 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. अखिलेश सरकार में गठित प्रदेश के 30 विकास खंडों में से 28 विकास खंडों के गठन के फैसले पर योगी सरकार पुनर्विचार करेगी.

जानकारी देते कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा.
अखिलेश सरकार के विकास खंडों के गठन का फैसला योगी सरकार बदल सकती है. केवल सोनभद्र के दो विकास खंडों के गठन को मंजूरी मिली है. राज्य की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार में प्रदेश में 30 विकास खंड गठित हुए थे, जिसकी विवेचना करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें:यूपी कैबिनेटः 447 करोड़ से विकसित होगी अयोध्या, बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी भगवान राम की प्रतिमा

सोनभद्र में कोन एवं कर्मा विकास खंड को छोड़कर बाकी सभी 28 विकास खंडों की विवेचना की जाएगी. सरकार के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि अखिलेश सरकार में विकास खंडों के गठन का फैसला बदला जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details