लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. इसके अलावा सीएम योगी आज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम योगी दोपहर 12:30 बजे कई प्रइवेट विश्विद्यालयों को लेटर ऑफ इंटेंट देंगे.
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर होगा. सीएम योगी शाम चार बजे विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक भी पांच कालिदास मार्ग स्थित पाने सरकारी आवास पर ही होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम योगी ने इससे पहले रविवार को राज्य मंत्रियों के साथ बैठक की थी.