उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब वाहन मालिक बदल सकेंगे गाड़ी का नंबर, कैबिनेट ने दी मंजूरी - cabinet meeting

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के गठन सहित 8 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.

कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी.

By

Published : Jun 4, 2019, 2:55 PM IST

लखनऊ:राजधानी के लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.

इन आठ प्रस्तावों को मिली मंजूरी

1- विभिन्न महानगरों में मेट्रो रेल/ मास आधारित रेपिड रेल के लिये यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के नाम से SPP को मंजूरी मिली है. इसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो शामिल नहीं है.
2- व्यावसायिक शिक्षा के तहत 45.68 करोड़ की स्वीकृति मिली है.
3- राज्य सम्पति विभाग को 35.19 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिली है.
4- वाहन मालिक को नम्बर पोर्टेबिलिटी की सुविधा होगी. इसके लिए मोटर नियमावली की धारा 51 में बदलाव होगा. VVIP या इंटरेस्टिंग नम्बर की फीस में बदलाव किया गया है.

कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी.

टू व्हीलर और 4 व्हीलर के लिये अलग होगा शुल्क

  • व्हीलर में 1 लाख, 50 हजार, 25 हजार और 15 हजार की चार श्रेणी होगी. वहीं टू व्हीलर के लिये 20 हजार, 10 हजार, 5 हजार और 3 हजार शुल्क होगा.

5- मोटरयान अधिनियम 200 की धारा में संशोधन :

  • बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी पर पहले 300 और अब 500 रुपये का जुर्माना देना होगा
  • लाइसेंस न होने पर पहले 500 और अब 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा
  • गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर 500 की जगह पर 1000 रुपये का जुर्माना
  • हेलमेट न लगाने पर 500 की जगह 1000 रुपये जुर्माना लगेगा

6- 30 जून तक ओबीसी समाज की बेटियों के विवाह के लिये अनुदान के आवदेन 30 जून तक स्वीकारेंगे, पहले यह 31 मई थी.
7- अमृत योजना में मिर्जापुर में सीवर लाइन कनेक्शन 39 हजार घरों को दिए जाएंगे. 26476.88 लाख खर्च होगा.
8 - गन्ना नियमावली में बदलाव.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details