लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोक भवन के खचाखच भरे सभागार में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का विशेष शो सीएम योगी आदित्यनाथ और मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने देखा. इस मौके पर सीएम योगी ने अक्षय कुमार, निर्माता-निर्देशक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर की जमकर तारीफ की. इस दौरान हर हर महादेव और भारत माता की जय के उद्घोष गूंजे. सीएम योगी ने यह फिल्म यूपी में टैक्स फ्री घोषित कर दी. सम्राट पृथ्वीराज फिल्म शुक्रवार को पूरे देश में एक साथ रिलीज हो रही है.
सुबह करीब 11:30 बजे सम्राट पृथ्वीराज फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग शुरू हुई तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां नहीं आ सके थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे. यहां पर अभिनेता अक्षय कुमार, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी और मानुषी छिल्लर भी मौजूद थीं. दोपहर एक बजे सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर वह तैयारियां देखने कानपुर गए थे. इस वजह से वह समय़ से नहीं पहुंच सके.
फिल्म को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार और सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये कहा.
उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों के जरिए हमको अपने अतीत का ज्ञान होता है. ऐसी फिल्म से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि इतिहास भी जानने को मिलता है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के कई दृश्यों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में ही हुई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्राट पृथ्वीराज फिल्म उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया.
यूपी की पिक्चर खराब कर योगी सरकार फिल्म देखने में व्यस्त यूपी कांग्रेस केडिजिटल मीडिया इंचार्ज/ प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश की पिक्चर खराब करके भाजपा की आदित्यनाथ सरकार पिक्चर देख मनोरंजन में व्यस्त हैं. पृथ्वीराज पिक्चर देखिए लेकिन उस पिक्चर और पृथ्वीराज चौहान के आदर्श संदेश को भी लीजिए. प्रदेश में लागू करिए, जिन पृथ्वीराज चौहान ने अपने प्रजा की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए जीवन भर लड़ाई लड़ी और बलिदान कर दिया लेकिन भाजपा पिक्चर तो देख रही लेकिन प्रदेश में बेरोजगार नौजवान को रोजगार मांगने पर पुलिस से पिटवा रही है. भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. उम्मीद है कि भाजपा के नेता इससे कुछ सीख लेंगे.