उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में लगीं CAA प्रदर्शनकारियों की फोटो वाली होर्डिंग, जब्त होगी संपत्ति

यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों सीएए को लेकर उठे बवाल में कुछ उग्र प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्तियों को क्षति पहुंचाई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्जकर उनकी संपत्ति जब्त करने के निर्देश दिए थे. इस पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने ऐसे प्रदर्शनकारियों की फोटो सहित होर्डिंग हजरतगंज चौराहे के पास लगाई है.

etv bharat
CAA प्रदर्शनकारियों की फोटो वाली लगी होर्डिंग.

By

Published : Mar 6, 2020, 4:04 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 9:44 AM IST

लखनऊ:नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों से सरकार वसूली करने जा रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उन लोगों की फोटो सहित होर्डिंग लगाई गई है, जिन्होंने प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाई थी. यह होर्डिंग जिला प्रशासन ने हजरतगंज चौराहे के पास लगाई है.

सीएए को लेकर पिछले दिनों राजधानी में काफी हंगामा हुआ था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया था. प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर नोटिस भेजा और उनकी संपत्ति जब्त करने की बात कही थी.

CAA प्रदर्शनकारियों की फोटो वाले होर्डिंग लगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एलान किया था कि प्रदर्शन में जिन लोगों ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनसे नुकसान की भरपाई भी की जाएगी. इसलिए प्रशासन ने पहले नोटिस जारी किया था और अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पोस्टर सहित होर्डिंग शहर के चौराहे पर लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: शराबी चालकों को किया गया ब्लैकलिस्टेड, खत्म हुआ बसों का अनुबंध

Last Updated : Mar 6, 2020, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details