उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होर्डिंग मामले पर कल्बे सिबताइन नूरी बोले- देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा - भारत देश की न्यायिक व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में CAA में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर हटाने को लेकर योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंचेगी. इस पर CAA हिंसा में शामिल कल्बे सिबताइन नूरी ने कहा कि उन्हें भारत देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.

kalbe sibtain noorie.
कल्बे सिबताइन नूरी.

By

Published : Mar 12, 2020, 9:24 AM IST

लखनऊः राजधानी में CAA हिंसा के आरोपियों की फोटो चौक चोराहों से तत्काल हटाए जाने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर गुरुवार सुबह 10.30 बजे सुनवाई होनी है. वहीं 57 आरोपियों में से एक कल्बे सिबताइन नूरी ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि हाईकोर्ट की तरह उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर भी पूरा भरोसा है. साथ ही कहा कि उम्मीद है कि सर्वोच्च अदालत से भी उन्हें इंसाफ मिलेगा.

कल्बे सिबताइन नूरी ने कहा कि देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा.

भारत देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा
बुधवार को योगी सरकार द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने पर CAA हिंसा में शामिल कल्बे सिबताइन नूरी ने कहा कि यह सरकार का आंतरिक मामला है कि वह किसी भी कोर्ट जाए, लेकिन उन्हें भारत देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.

नूरी ने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट भी इंसाफ देगा, क्योंकि वह बेगुनाह है और उनका दंगे में कोई हाथ नहीं है.

इसे भी पढ़ें-पोस्टर हटाने के मामले में योगी सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई

योगी सरकार और पुलिस ने आरोपियों को दंगाई बनाया
नूरी ने कहा कि इस हुकूमत और पुलिस ने आरोपियों को दंगाई बनाकर पेश किया. उनके साथ एक छोटी बच्ची की तस्वीर चौक चौराहों पर होर्डिंग्स के जरिए लगाकर मानवाधिकार का हनन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details