उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CA Inter Result Out 2024: सीए फाइनल का परिणाम जारी, फाइनल में ईशान ने लहराया परचम

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया ने सीए फाइनल और इंटर के परिणामों की घोषणा (CA Inter Result Out 2024) कर दी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 6:31 AM IST

लखनऊ: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) के तत्वावधान में मंगलवार को सीए इण्टर और सीए फाइनल (नवम्बर 2023) का परीक्षाफल (CA Inter Result Out 2024) घोषित हुआ. लखनऊ से इस बार 240 विद्यार्थियों ने सीए फाइनल परीक्षा के दोनों ग्रुप दिए. इसमें से 12 छात्र दोनों ग्रुप में और 6 छात्र प्रथम ग्रुप में और 26 विद्यार्थी द्वितीय ग्रुप की परीक्षा पास करने में सफल रहे. इसके अलावा 296 विद्यार्थी प्रथम ग्रुप में सफल रहे. वहीं 285 छात्रों ने दूसरे ग्रुप में भाग लिया. इसमें क्रमश: 16 प्रथम और 61 दूसरे ग्रुप में पास हुए.

सीए का रिजल्ट जारी होने के बाद उत्साहित छात्र-छात्राएं.


लखनऊ से सीए फाइनल में ईशान भार्गव ने 487 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया. मनीष गोयल ने 474 अंक प्राप्त कर दूसरा, कान्हा अग्रवाल ने 463 अंक प्राप्त कर तीसरा, अनन्या श्रीवास्तव ने 450 अंक प्राप्त कर चौथा और अंशिका जैन ने 449 अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान हासिल किया. सीए इण्टर में इस बार 288 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुपों की परीक्षा में भाग लिया था. इसमें से 18 छात्र दोनों ग्रुप में और 37 छात्र पहले ग्रुप में और विद्यार्थी दूसरे ग्रुप में रहे. इसके अलावा 703 विद्यार्थी पहले ग्रुप में और 314 विद्यार्थी दूसरे ग्रुप में शामिल रहे.



लखनऊ से सीए इण्टर में सुमित मिश्रा ने 482 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, धैर्य सचदेव ने 453 अंक प्राप्त कर दूसरा, विजया अग्रवाल ने 452 अंक प्राप्त कर तीसरा, अनन्या जैन ने 445 अंक प्राप्त कर चौथा एवं अविराम टंडन ने 425 अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान हासिल किया. सभी सफल विद्यार्थियों को लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन ने मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर लखनऊ शाखा सीए आरएल बाजपेयी के नेतृत्व में लखनऊ कार्यसमिति के अन्य सदस्य सीए संतोष मिश्रा उप सभापति, सीए अनुराग पाण्डेय सचिव, सीेए अंशुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष, सीए शंशाक मित्तल सीकासा सभापति, सीए आशीष कुमार पाठक पूर्व सभापति द्वारा सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई.


ये भी पढ़ेंः अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन: 430 करोड़ खर्च कर दिया गया अनोखा लुक, हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी

ये भी पढे़ंः एटा का अष्टधातु घंटा पहुंचा अयोध्या, राम मंदिर ट्रस्ट को किया समर्पित

ABOUT THE AUTHOR

...view details