उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

By Elections in UP : स्वार और छानबे सीट के लिए अपना दल (एस) ने घोषित किए स्टार प्रचारक

उत्तर प्रदेश में की स्वार और छानबे सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अपना दल (एस) ने स्टार प्रचारक घोषित कर दिए हैं. इनमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल के साथ 40 नेता शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 21, 2023, 10:53 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए अपना दल (एस) ने स्टार प्रचारकों को लिस्ट जारी कर दी है. इसमें केंद्रीय मंत्री व पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और उनके पति व योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. दरअसल, रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी गठबंधन की ओर से अपना दल एस ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं.

स्वार और छानबे के उपचुनाव के लिए अपना दल (एस) ने घोषित किए स्टार प्रचारक

अपना दल (एस) द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल के साथ 40 नेतागण शामिल हैं. पार्टी के प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी पार्टी के नेतागण उपचुनाव की दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रचार करेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार और जीत का मंत्र दिया जा चुका है. प्रवक्ता ने बताया कि दोनों ही सीटों पर अपना दल (एस) के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित होगी.

रामपुर के स्वार सीट पर अपना दल एस ने पार्टी के जिला महासचिव शफीक अहमद को टिकट दिया है. मिर्जापुर की छानबे से अपना दल एस विधायक रहे राम प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है. उधर समाजवादी पार्टी ने स्वार से जिला पंचायत सदस्य अनुराधा और छानबे से कीर्ति कोल को उम्मीदवार बनाया है. बता दें, रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से बीते चुनाव में सपा के टिकट पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने जीत दर्ज की थी, लेकिन अब्दुल्ला को कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में दो साल की सजा हुई. इसके बाद यूपी विधानसभा सचिवालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया और सपा विधायक अब्दुल्ला की सदस्यता रद्द कर दी गई. जिसके बाद स्वार विधानसभा सीट खाली हो गई और अब वहां उपचुनाव होगा. मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट से अपना दल विधायक रहे राम प्रकाश कोल के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. जिस पर दोनो सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे. इन दोनों ही सीटों का रिजल्ट 13 मई को आएगा.



यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, यूपी के हर जिले में होंगे मेडिकल कॉलेज, सीटी स्कैन की सुविधा को दिया जा रहा विस्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details