लखनऊ:यूपी में खतौली, रामपुर और मैनपुरी में उपचुनाव खत्म हो गए हैं. शाम पांच बजे तक रामपुर में 31.22%, खतौली में 54.50% व मैनपुरी में 51.89% मतदान हुआ. शाम छह बजते ही मतदान खत्म हो गया. वोटिंग के लिहाज से इस बार रामपुर सबसे पीछे रहा, वहीं खतौली सबसे आगे रहा. इस उपचुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण खाली हुई मैनपुरी की लोकसभा सीट के लिए अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सपा की ओर से मैदान में हैं तो वहीं भाजपा की तरफ से रघुराज सिंह शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं. यह वहीं रघुराज सिंह शाक्य हैं जो कभी शिवपाल यादव के बेहद करीबी माने जाते थे.रामपुर सदर विधानसभा सीट आजम खान को नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने के कारण खाली हुई है. इस सीट पर सपा की ओर से आसिम रजा मैदान में हैं. उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना से है. आकाश सक्सेना को आजम खान का प्रबल विरोधी माना जाता है. आजम के खिलाफ कई मुकदमों में आकाश सक्सेना वादी हैं.वहीं, खतौली सीट भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के कारण उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है. बीजेपी ने इस सीट से विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला रालोद के प्रत्याशी पूर्व विधायक मदन भैया से है. मैनपुरी में जहां छह उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, रामपुर में सदर में 10 तथा खतौली में 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
अब्दुल्ला आजम खान ने पुलिस पर लगाए पिटाई के आरोप
रामपुर में आजम खान के बेटे अब्दुला खान आजम ने वोट डाला. वोटिंग के बाद अब्दुल्ला खान ने कहा कि 26% पोलिंग कैसे हो गई. यह पोलिंग तो 2.6% होनी चाहिए. कुछ लोगों के डंडे कम पड़े हैं. कुछ लोगों के हाथ शायद कम टूटे हैं, महिलाओं के साथ बर्बरता कुछ कम हुई है. उधर, बीजेपी ने आरोप लगाया कि सपा हार रही है इसलिए इस तरह के आरोप लगा रही है.