लखनऊ : यूपी विधान परिषद की रिक्त दो सीटों के उप चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 'विधान परिषद के दो सदस्यों में बनवारी लाल का निधन हो गया था, वहीं लक्ष्मण प्रसाद 'आचार्य' को सिक्किम का राज्यपाल बनने के बाद उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था, जिसके बाद दोनों सीटों पर चुनाव कराया जाना है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 'निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, नाम निर्देशन की अधिसूचना 11 मई, 2023 (बृहस्पतिवार) को जारी होगी. नाम निर्देशन नामांकन के लिए अंतिम तिथि 18 मई, 2023 (बृहस्पतिवार) है. नाम निर्देशनों की जांच के लिए 19 मई, 2023 (शुक्रवार) निर्धारित है. नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 22 मई, 2023 (सोमवार) है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान परिषद के उप निर्वाचन का मतदान 29 मई, 2023 (सोमवार) को पूर्वाह्न 9.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा. इसके बाद 29 मई, 2023 (सोमवार) को ही सायं 5.00 बजे से मतगणना होगी. 31 मई, 2023 (बुधवार) से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया करा ली जायेगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्यों द्वारा सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी.'