लखनऊ: सपा विधायकदारा सिंह चौहान द्वारा इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद मऊ जिले की घोषी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि घोषी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को चुनाव कराया जाएगा. केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी सूचना के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश की तरफ से चुनाव का विधिवत कार्यक्रम जारी किया गया है.
प्रदेश के प्रभारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि 10 अगस्त 2023 को चुनाव प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की जायेगी. 17 अगस्त 2023 को नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. 18 अगस्त 2023 को नामांकन पत्रों में की जांच की जायेगी. 21 अगस्त 2023 को नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि 5 सितम्बर को मतदान और 8 सितम्बर 2023 को मतगणना होगी. प्रभारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 354 घोषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रक्रिया के दौरान मऊ जिले में आचार संहिता लागू रहेगी.
इसे भी पढ़े-विधान परिषद में गूंजे ये मुद्दे, सपा सदस्यों ने वेल में आकर सरकार पर लगाया झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप
उल्लेखनीय है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान भाजपा सरकार से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. विधानसभा चुनाव में मऊ की घोषी सीट पर समाजवादी पार्टी ने दारा सिंह चौहान को चुनाव मैदान में उतारा था. दारा सिंह चुनाव जीतने में सफल रहे. लेकिन, अब 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक है. कुछ दिनों पहले दारा सिंह चौहान अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी उनकी पिछले दिनों दिल्ली में मुलाकात हुई थी. उसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थितिमें दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल हुए थे. अब इस सीट पर चुनाव आयोग में उपचुनाव कराने का कार्यक्रम जारी किया है. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि दारा सिंह चौहान को बीजेपी नेतृत्व उपचुनाव लड़ाई के लिए उन्हें मंत्री बनाया जाएगा.
यह भी पढ़े-अखिलेश ने पूछा युवाओं के रोजगार का हाल, योगी बोले आपको भी है आबादी का ख्याल