उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2025 तक हर गली हर गांव में होगी संघ की शाखा, होगा हिंदुत्व का प्रचार

राजधानी में गुरुवार को विश्व संवाद केंद्र जियामऊ में संघ की अवध क्षेत्र की प्रेस वार्ता आयोजित की गई. तय किया गया है कि साल 2025 तक सभी मंडल में शाखा बनानी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 16, 2023, 5:31 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एलान किया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जब 2025 में अपनी स्थापना 100 साल पूरे करेगा, तब हर नगर के हर मोहल्ले हर गली और ग्राम में संघ की शाखा लगेगी. संघ की अवध क्षेत्र की प्रेस वार्ता गुरुवार को विश्व संवाद केंद्र जियामऊ में आयोजित की जाएगी.

इस प्रेसवार्ता में डॉ अशोक दुबे, अवध क्षेत्र प्रान्त प्रचार प्रमुख, सुनीत खरे अवध प्रान्त संघ चालक प्रशांत शुक्ल अवध प्रान्त के कार्यवाह मौजूद रहे. प्रशांत शुक्ल ने बताया कि 'हरियाणा संघ की वार्षिक सभा में 1392 पदाधिकारी आए. अवध प्रान्त के सभी 49 पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इस सभा में तय हुआ है कि साल 2025 तक सभी मंडल में शाखा बनानी है. सभी ग्राम पंचायत में शाखा होगी. नगर में सभी बस्ती में शाखा हो यह सुनिश्चित किया जाएगा. 1361 शाखा युक्त मंडल हैं. 113 मंडली हैं. यह माह में एक बार लगती है.

उन्होंने बताया कि 'वार्षिक सभा में तय हुआ है कि स्व आधारित राष्ट्र के नवोत्थान का संकल्प लेंगे.' उन्होंने कहा कि '800-900 साल पराधीन रहा है. स्वधर्म, स्वदेशी और स्वराज का हमारा संकल्प है. इस संकल्प को पूरा करने के लिए ज्यादा समय देने की आवश्यकता है. समाज की सज्जन शक्ति को ताकत दी जाएगी. राष्ट्र उन्नति के मार्ग पर ले जाएंगे. समाज की शक्ति को साथ जोड़ेंगे. महर्षि दयानन्द सरस्वती और महावीर स्वामी और शिवा जी ने हिन्दवी स्वराज की स्थापना की थी. संगठन श्रेणी शाखा तक ले जाने का प्रयास करेगी. जागरण श्रेणी लोगों को संघ से जोड़ने के लिए काम करेंगे.'

यह भी पढ़ें : Lucknow University : काॅलेजों में प्रवेश से पूर्व विद्यार्थियों को कराना होगा लखनऊ विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन, 100 रुपए देनी होगी फीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details