लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एलान किया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जब 2025 में अपनी स्थापना 100 साल पूरे करेगा, तब हर नगर के हर मोहल्ले हर गली और ग्राम में संघ की शाखा लगेगी. संघ की अवध क्षेत्र की प्रेस वार्ता गुरुवार को विश्व संवाद केंद्र जियामऊ में आयोजित की जाएगी.
इस प्रेसवार्ता में डॉ अशोक दुबे, अवध क्षेत्र प्रान्त प्रचार प्रमुख, सुनीत खरे अवध प्रान्त संघ चालक प्रशांत शुक्ल अवध प्रान्त के कार्यवाह मौजूद रहे. प्रशांत शुक्ल ने बताया कि 'हरियाणा संघ की वार्षिक सभा में 1392 पदाधिकारी आए. अवध प्रान्त के सभी 49 पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इस सभा में तय हुआ है कि साल 2025 तक सभी मंडल में शाखा बनानी है. सभी ग्राम पंचायत में शाखा होगी. नगर में सभी बस्ती में शाखा हो यह सुनिश्चित किया जाएगा. 1361 शाखा युक्त मंडल हैं. 113 मंडली हैं. यह माह में एक बार लगती है.