उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्लॉट और फ्लैट बेच रहा लखनऊ विकास प्राधिकरण, जानिए क्या है प्रक्रिया - Commercial Flat in Lucknow

लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से गोमतीनगर समेत विभिन्न योजनाओं में रिक्त 112 फ्लैटों की लाटरी शनिवार को विभूतिखण्ड स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हाॅल में होगी. इस दौरान ई नीलामी के माध्यम से 12 बड़े प्लॉटों की बिक्री की जाएगी.

म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 5:51 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी में अगर आपको कमर्शियल महंगे प्लॉट खरीदने हो तो लखनऊ विकास प्राधिकरण शानदार मौका देने जा रहा है. गोमती नगर विस्तार में इकाना स्टेडियम के पास सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट को विकसित किया गया है. जहां ई नीलामी के माध्यम से 12 बड़े प्लॉटों की बिक्री की जाएगी. 30 दिसंबर तक इनका पंजीकरण लखनऊ विकास प्राधिकरण की ई नीलामी की वेबसाइट पर किया जाएगा. जिनका क्षेत्रफल 1200 स्क्वायर मीटर से शुरू होगा और बेस प्राइस 86250 से 95000 प्रति वर्ग मीटर है.


लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा गोमती नगर समेत विभिन्न योजनाओं में रिक्त 112 फ्लैटों की शनिवार को लाॅटरी कराई जाएगी. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार लाॅटरी का आयोजन विभूतिखण्ड स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हाॅल में सुबह 11ः00 बजे से किया जाएगा.



अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण की गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, जानकीपुरम विस्तार, वजीर हसन रोड, शारदानगर एवं कानपुर रोड योजना में रिक्त 112 फ्लैटों के लिए 21 से 25 तक आनलाइन पंजीकरण खोला गया था. इसमें सरयू अपार्टमेंट के लगभग 1.96 करोड़ रुपये कीमत के फ्लैट से लेकर सुलभ आवास और दुर्बल आय वर्ग के लिए लगभग सात लाख रुपये कीमत के ईडब्ल्यूएस भवन शामिल हैं. साथ ही विराजखंड-2 में निर्मित 32 ईडब्ल्यूएस भवनों को भी इसमें शामिल किया गया है. फ्लैट के लिए पंजीकरण कराने वाले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लाॅटरी कराई जाएगी. लाॅटरी की कार्यवाही को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सम्पन्न कराने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. विशेष कार्याधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि लाॅटरी की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी, जिसका यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ: आवास विकास के 1959 फ्लैट खाली, तुरंत कर सकते हैं बुकिंग

ग्राहकों के इंतजार में एलडीए के 2 हजार 5 सौ फ्लैट

ABOUT THE AUTHOR

...view details