लखनऊ:सुई धागे के बल पर फैशन की दुनिया में तमाम ऐसे प्रयोग किए जाते हैं, जिनको न केवल लोग पसंद करते हैं बल्कि अपने वार्डरोब में भी शामिल कर लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी बिना सुई धागे के बटन से बनें कपड़े पहनें हैं...फैशन जगत में एक ऐसे शख्स भी मौजूद हैं जो बिना सुई धागे के बटन से ही किसी भी तरह की नई ड्रेस को तैयार करने में माहिर हैं.
जानें, कैसे 3 से 5 मिनट में बिना सिले कपड़े तैयार करता है ये फैशन डिजाइनर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फैशन डिजाइनर अनुज शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अनुज शर्मा ने बताया कि वह 3 से 5 मिटन में बिना सुई धागे के, महज बटनों के इस्तेमाल से ही कपड़े बना लेते हैं.
फैशन डिजाइनर अमुज शर्मा.
फैशन डिजाइनरअनुज शर्मा का 'बटन मसाला कलेक्शन'
- फैशन डिजाइनर अनुज शर्मा ने बटनों से कपड़े बनाने अनोखा का तरीका निकाला है.
- अनुज कपड़ों को सुई धागे से सिलते नहीं, बल्कि बटन, पत्थर और सिक्के आदि का इस्तेमाल कर कपड़े बनाते हैं.
- उन्होंने अपनी इस नायाब कलेक्शन को 'बटन मसाला' नाम दिया है.
- बटन के अलावा इसमें रबड़ बैंड का इस्तेमाल किया जाता है.
- इन कपड़ों को बनाने में महज 3 से 5 मिनट का समय लगता है.
- अनुज शर्मा की इस कलेक्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी पसंद किया जा रहा है.
- इतना ही नहीं, अनुज ने करीब 30 हजार लोगों को ट्रेनिंग भी दी है.