लखनऊ : 'मिशन शक्ति' 2020 और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत सफेद बारादरी स्थित बटलर पार्क को चिन्हित किया गया है. इसे महिलाओं और बालिकाओं के स्वस्थ, सुरक्षित वातावरण, खेलकूद और मनोरंजन प्रदान करने के लिए चिन्हित किया गया है. पार्क को विकसित करने के लिए विभिन्न विभागों से कार्य, व्यवस्था, संचालन का सहयोग किया जाएगा. इस संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया.
जिलाधिकारी ने पार्क में व्यवस्थाएं कराने के दिए निर्देश
बैठक में पार्क को विकसित करने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए फव्वारों की मरम्मत और सिविल कार्य कराया जाए. साथ ही पार्क में आने वाले लोगों के लिए आरओ युक्त वाटर कूलर लगाया जाए. पिंक टॉयलेट की स्थापना और महिला पुरुष शौचालय का मरम्मत कराया जाए. पुलिस विभाग द्वारा पिंक बूथ की स्थापना के साथ-साथ पार्क में पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन की सुविधा कराई जाए. वहीं बच्चों के स्वास्थ्य और मनोरंजन को देखते हुए झूले, स्लाइडिंग इत्यादि स्थापित किया जाए. इसके साथ जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पार्क में कई व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए.