लखनऊ:राजधानी में मंगलवार को मुलायम नगर बाजार के व्यापारियों ने मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सर्वहित व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने बाजार की सड़क, नाली और साफ-सफाई को लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
मुलायम नगर बाजार के व्यापारियों ने नगर निगम जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव को ज्ञापन सौंपते हुए बाजार की समस्याओं के समाधान की मांग की. सर्वहित व्यापार मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि बाजार के सैकड़ों व्यापारी और दुकानदार लंबे समय से मूलभूत समस्याओं से दूर हैं. बाजार की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं. इसकी वजह से व्यापार में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. बाजार में साफ-सफाई और शौचालय गंभीर समस्या बनी हुई है.