उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः पुष्पवर्षा कर व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित - कोरोना अपडेट

लॉकडाउन के दौरान पुलिस का कार्य देखकर समाजसेवी संस्थाओं और अन्य लोगों द्वारा लगातार पुलिस का सम्मान किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में व्यापारियों ने पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाकर सम्मानित किया.

honored policemen
पुलिस का सम्मान

By

Published : Apr 18, 2020, 8:07 AM IST

लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा पुलिसकर्मियों के ऊपर फूल की बारिश कर सम्मानित किया गया. व्यापारियों का कहना था कि लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर हम लोगों की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में हम लोगों ने पुलिसकर्मियों के सम्मान की योजना बनाई और आज फूलों की बारिश कर इनका सम्मान कर रहे हैं.

पुलिस की लगातार हो रही सराहना
पुलिस के ऊपर तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप लगते रहते हैं, लेकिन कोरोना के दौरान लॉकडाउन में पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर रही है. इसलिये समाज का हर वर्ग पुलिस की इस समय सराहना कर रहा है. जिले में इससे पहले सांसद द्वारा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया था. शुक्रवार को व्यापारियों द्वारा भी सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details