लखनऊःराजधानी में घातक होते जा रहे संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों ने शहर के बाजारों को बंद करने का खुद ही निर्णय लिया है. व्यापारियों द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन शुक्रवार को शहर के अन्य बाजार भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं. जिसमें फैजाबाद रोड, हजरतगंज की नहरी बाजार, विधान सभा मार्ग, हुसैनगंज, हुसैनाबाद, एलडीए, कानपुर रोड, चिनहट मटियारी, मुंशी पुलिया, भोपाल हाउस समेत 100 से ज्यादा बजार शामिल हैं.
कारोबारियों ने लाॅकडाउन का बढ़ाया दायरा, लखनऊ के सभी प्रमुख बाजार बंद - lucknow news
राजधानी लखनऊ में दूसरे दिन भी शहर बाजार बंद रहे. कोविड-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए व्यापारियों ने राजधानी की अधिकतर बाजारों को स्वयं ही बंद करने का फैसला लिया है.
लखनऊ के बाजार बंद.
यह भी पढ़ें-कोरोना के चलते लखनऊ के बाजार बंद, व्यापारियों ने CM से की लॉकडाउन लगाने की अपील
20 अप्रैल तक बंद रहेंगी दुकानेंउत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए व्यापारियों ने राजधानी की अधिकतर बाजारों को स्वयं ही बंद करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बाजारों को बंद करने का दायरा बड़ा है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में चिकित्सा व्यवस्था पूरी ध्वस्त हो चुकी है और लोग इलाज के अभाव में अपनी जान गवा रहे हैं, यह निराशाजनक है. संजय गुप्ता ने कहा कि 20 अप्रैल तक लखनऊ की दुकानें बंद रहेंगी, स्थिति को देखते हुए आगे की तारीख को बढ़ाया जाएगा. संजय गुप्ता ने लखनऊ में डीआरडीओ द्वारा युद्ध स्तर पर 600 बेड की क्षमता वाले अस्पताल बनाने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताया है.
Last Updated : Apr 16, 2021, 8:17 PM IST