लखनऊ : बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर बड़ी तादाद में प्रदेश भर से जानवरों का कारोबार करने वाले व्यापारी लखनऊ की बकरा मंडी में अच्छी कीमत और ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आते हैं. लेकिन बकरा मंडियों में गंदगी और अव्यवस्थाओं के चलते उनको कारोबार में नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसकी वजह से व्यापारी और किसान दोनों ही मायूस हैं.
प्रशासन की व्यवस्था से नाखुश बकरा व्यापारी -
- राजधानी में बकरीद के मद्देनजर बकरा मंडी लगती है.
- इस बार भी प्रदेश भर से बकरा व्यापारी बकरा बेंचने व खरीदनें आए हैं.
- बकरा मंडी में प्रशासन की ओर से कोई बेहतर बंदोबस्त न करने से व्यापारी नाराज हैं.
- उनका कहना है कि न साफ सफाई की गई है न की जानवरों के पानी पीने का कोई इंतजाम है.