उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बकरा मंडी में अव्यवस्था के चलते व्यापारी और ग्राहक परेशान

राजधानी में बकरीद के मौके पर बकरा मंडी में प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था न कराए जाने पर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की है. व्यापारियों का कहना है कि गंदगी और अव्यवस्थाओं के चलते उनको कारोबार में नुकसान उठाना पड़ रहा है.

बकरा मंडी में फैली अव्यवस्था

By

Published : Aug 11, 2019, 8:46 PM IST

लखनऊ : बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर बड़ी तादाद में प्रदेश भर से जानवरों का कारोबार करने वाले व्यापारी लखनऊ की बकरा मंडी में अच्छी कीमत और ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आते हैं. लेकिन बकरा मंडियों में गंदगी और अव्यवस्थाओं के चलते उनको कारोबार में नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसकी वजह से व्यापारी और किसान दोनों ही मायूस हैं.

बकरा मंडी में फैली अव्यवस्था से व्यापारी नाराज.

प्रशासन की व्यवस्था से नाखुश बकरा व्यापारी -

  • राजधानी में बकरीद के मद्देनजर बकरा मंडी लगती है.
  • इस बार भी प्रदेश भर से बकरा व्यापारी बकरा बेंचने व खरीदनें आए हैं.
  • बकरा मंडी में प्रशासन की ओर से कोई बेहतर बंदोबस्त न करने से व्यापारी नाराज हैं.
  • उनका कहना है कि न साफ सफाई की गई है न की जानवरों के पानी पीने का कोई इंतजाम है.

पढ़े:सहारनपुर: बकरे के शरीर पर लिखा मिला 'अल्लाह' का नाम

व्यापारियों का कहना है कि महंगाई की वजह से महंगे जानवरों की ग्राहक कीमत कम लगा रहे हैं. दूसरी तरफ बकरा मंडी में इंतजामों के चलते ग्राहक भी पिछले साल के मुकाबले इस साल काफी कम नजर आ रहे हैं. जिसकी वजह से कारोबार में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details