उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी पंचायत का आगाज, प्रत्येक विधानसभा पर होगा असर - लखनऊ में व्यापारी पंचायत

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए प्रदेशभर में व्यापारी पंचायतों का आयोजन किया गया है. यह पंचायत अखिल भारतीय उद्योग व्यापार एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है.

व्यापारी पंचायत का आगाज.
व्यापारी पंचायत का आगाज.

By

Published : Nov 12, 2021, 9:12 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 11:22 AM IST

लखनऊःअखिल भारतीय उद्योग व्यापार एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार से प्रदेश के प्रत्येक मंडल में व्यापारी पंचायतों का आयोजन किया गया है. अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारी मौजूदा दौर में काफी परेशान और पीड़ित है. यूपी की प्रत्येक विधानसभा में व्यापारी को राजनीतिक रूप से ताकतवर बनाने के लिए इस पंचायत का आयोजन किया गया है.

वहीं, राजधानी में शुक्रवार को आयोजित व्यापारी पंचायत में व्यापारियों द्वारा वोकल फॉर लोकल के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लगाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई. संदीप बंसल ने कहा कि पंचायत के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा से एक व्यापारी प्रतिनिधि को चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है. इस सिलसिले में अयोध्या मंडल के व्यापारी 19 नवंबर को चुनावी पंचायत करेंगे.

व्यापारी पंचायत का आगाज.

इसे भी पढ़ें-चुनावी माहौल में इस बार ब्राह्मण परिवार का स्थापना दिवस होगा खास, जानिए कैसे....

संदीप बंसल ने बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा देशभर में मनमाने तरीके से नियमों के विपरीत व्यापार किया जा रहा है. इन कंपनियों की इस तरह की गतिविधियों से खुदरा व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में शामिल करने की मांग की. साथ ही जीएसटी की दरों को कम करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि 365 दिन में 1 दिन व्यापारी दिवस मनाने की भी घोषणा की जाए.

संदीप बंसल ने बताया कि 1 अप्रैल से ईंट-भट्टे जूते और कपड़ों पर जीएसटी की दरों को फिर से बढ़ाया जाएगा. इसे व्यापारी ही नहीं बल्कि आम आदमी को भी काफी परेशानियां होंगी. उन्होंने कहा कि इन सभी सामानों को जीएसटी सीमा से बाहर किया जाए.

Last Updated : Nov 13, 2021, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details