लखनऊःअखिल भारतीय उद्योग व्यापार एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार से प्रदेश के प्रत्येक मंडल में व्यापारी पंचायतों का आयोजन किया गया है. अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारी मौजूदा दौर में काफी परेशान और पीड़ित है. यूपी की प्रत्येक विधानसभा में व्यापारी को राजनीतिक रूप से ताकतवर बनाने के लिए इस पंचायत का आयोजन किया गया है.
वहीं, राजधानी में शुक्रवार को आयोजित व्यापारी पंचायत में व्यापारियों द्वारा वोकल फॉर लोकल के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लगाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई. संदीप बंसल ने कहा कि पंचायत के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा से एक व्यापारी प्रतिनिधि को चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है. इस सिलसिले में अयोध्या मंडल के व्यापारी 19 नवंबर को चुनावी पंचायत करेंगे.