लखनऊ: सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र की कृष्णा लोक कॉलोनी में पुलिस को सूचना मिली कि एक अपार्टमेंट में व्यापारी आये दिन महिलाओं के साथ आता है और अय्याशी करता है. पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारकर व्यापारी अनुराग अग्रवाल को एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. पुलिस दोनों को थाने लेकर आई, जहां उनसे पूछताछ की गई. अनुराग के खिलाफ सोसायटी के लोगों ने शिकायत की थी कि उसकी वजह से सोसाइटी का माहौल खराब हो रहा है. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया. पुलिस ने अनुराग को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया.
महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया व्यापारी - लखनऊ समाचार
लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा लोक कॉलोनी में एक फ्लैट पर पुलिस ने छापा मारकर व्यापारी को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. सोसायटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी.
पुलिस ने कैसरबाग निवासी अनुराग अग्रवाल के महिला के साथ पकड़े जाने की सूचना उसकी पत्नी को भी दी. पत्नी ने थाने पहुंचकर पति को जमकर खरी-खोटी सुनाई. वहीं पति भी अपनी हरकतों पर शर्मिंदा नजर आया. पुलिस ने व्यापारी अनुराग अग्रवाल को पत्नी के कहने पर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया है.
सरोजिनी नगर थाने के इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही ने बताया कि सोसायटी के लोगों की शिकायत पर वह फ्लैट पर पहुंचे थे. फ्लैट में अनुराग एक महिला के साथ पकड़ा गया. इस मामले में अनुराग को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है.