लखनऊ :राजधानी के बख्शी का तालाब के अचरामऊ में मंगलवार को अपने घर बाइक से जा रहे शराब कारोबारी को गलत दिशा से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिरा और कार का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया. कारोबारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई. (Road Accident In Lucknow) इस हादसे में कार चालक भी गम्भीर रूप से चोटिल हो गया था. उसका इलाज ट्रॉमा सेन्टर में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, अचरामऊ निवासी अंशुल जायसवाल मंगलवार अपनी शराब दुकान से घर लौट रहे थे. वह आउटर रिंग रोड पहुंचे ही थे कि सामने से तेज गति से कार आ गई. उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन रफ्तार तेज होने से कार बाइक से भिड़ गई. वह बाइक से उछल कर नीचे जा गिरे. इस दौरान कार का पहिया उनके ऊपर से निकल गया. गम्भीर घायल अंशुल की कुछ देर बाद ही मौत हो गई. हादसे में कार चालक भी चोटिल हो गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 'कार चालक ने भी तेजी से ब्रेक लगाया था, लेकिन वह टक्कर होने से बचा नहीं सका. इस हादसे से वहां हड़कम्प मच गया. राहगीर मदद को दौड़े और कार में घायल व्यक्ति को निकाल कर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इंस्पेक्टर बीकेटी राणा राजेश सिंह के मुताबिक, 'आउटर रिंग रोड पर मंगलवार को विपरीत दिशा से फर्राटा भरती कार ने शराब व्यापारी अंशुल जायसवाल (26) को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया औऱ कार का पहिया अंशुल के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है.'