मेरठ:जिले में करोड़ों के कर्ज और आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक परिवार ने आत्मघाती कदम उठा लिया है. थाना मेडिकल इलाके की अंशल कॉलोनी निवासी टेंट कारोबारी ने मंगलवार देर रात को पत्नी और बेटे के साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की. जहर के सेवन से कारोबारी की पत्नी की मौत हो गई है, जबकि पिता-पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज मेरठ के लोकप्रिय अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना मेडिकल इलाके की अंसल कॉलोनी में टेंट कारोबारी संदीप आनंद का परिवार रहता है. 2018 में संदीप आनंद के टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने के कारण उन्हें करोड़ों का नुकसान हो गया था, जिसके बाद से वह कर्ज में डूबे गए. आर्थिक तंगी से जूझ रहे संदीप आनंद ने बैंक और साहूकारों से भारी भरकम ऋण लिया हुआ था. पिछले साल कोरोना वायरस के चलते टेंट का कारोबार पूरी तरह ठप हो गया और बैंक- साहूकारों ने ऋण वापस करने के लिए तकाजे शुरू कर दिए.
पिता-पुत्र जिंदगी और मौत से लड़ रहे जंग
करोड़ों के कर्ज और आर्थिक तंगी के चलते टेंट कारोबारी संदीप आनंद ने मंगलवार की देर रात पत्नी लक्ष्मी और बेटे ने देर रात सल्फास का सेवन कर लिया. जिसके बाद तीनो लोगों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में देर रात पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान पत्नी लक्ष्मी की मौत हो गई. जबकि संदीप आनंद और बेटे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.