लखनऊ :राजधानी लखनऊ में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. देर शाम एक दुकानदार से बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए. पीजीआई थाना क्षेत्र उतरेठिया के पास रायबरेली रोड पर जय नारायण ट्रेडर्स के नाम से दुकान है. दुकान मालिक अभिषेक का कहना है कि वह अपनी दुकान बंद कर रहे थे, तभी बाइक से आए तीन युवकों ने उनसे उनका बैग छीनकर बाइक से भाग गए. अभिषेक ने लूटपाट की सूचना पीजीआई पुलिस को दी.
50 हजार से भरा व्यापारी का बैग छीनकर फरार हुए अपराधी - lucknow crime news
राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में पैसों से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए. बाइक से आए तीन बदमाशों ने दुकान बंद कर रहे दुकानदार से बैग छीन कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. बैग में करीब 50 हजार रुपये थे.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
इंस्पेक्टर पीजीआई आशीष द्विवेदी ने बताया कि रायबरेली रोड उतरेठिया थाना क्षेत्र में जय नारायण ट्रेडर्स के नाम से सरिया की दुकान है. दुकान के मालिक अभिषेक ने बताया कि बैग में आज पूरे दिन का गल्ला था. बैग में लगभग पचास हजार रुपये थे. शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें -पुलिस को फोन कर संविदाकर्मी ने दी जान, IPS प्राची को मिली क्लीन चिट