लखनऊ: उत्तराखण्ड के होटल और रिसॉर्ट के मालिक अश्विनी कपूर ने विभूति खंड थाना क्षेत्र के रोहतास प्लूमेरिया अपार्टमेंट्स में आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच की जा रही है, तफ्तीश के बाद ही घटना की सत्यता सामने आएगी.
लखनऊ: जाने माने कारोबारी अश्विनी कपूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - आत्महत्या केस
राजधानी लखनऊ के एक कारोबारी ने रविवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.
अन्य शहरों में था व्यवसाय
55 वर्षीय कारोबारी अश्विनी कपूर राजधानी के गोमती नगर स्थित रोहतास प्लूमेरिया अपार्टमेंट्स में पत्नी व नौकर के साथ रहते थे. अश्विनी कपूर का उत्तराखण्ड के नैनीताल समेत कई अन्य शहरों में होटल और व्यवसाय है. इसके अलावा लखनऊ के कई बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स में भी अश्विनी कपूर शेयर होल्डर रहे हैं. अश्विनी के दो बेटे हैं और दोनों ही बाहर रहते हैं.
जानकारी के अनुसार, अश्विनी कपूर रविवार सुबह नाश्ता करने के बाद अपने कमरे में गए और फांसी लगा ली. फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अश्विनी के घरवालों ने भी पुलिस को किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.