लखनऊ: इस वीडियो को देख कर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. सोशल मीडिया में वीडियो आने के बाद से ही समिट बिल्डिंग फिर से विवादों में है. दरअसल, यहां नशे में धुत एक युवती ने जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें नशे में धुत युवती ने युवक पर जमकर सैंडल और घूसे चलाती दिख रही है.
समिट बिल्डिंग में बार के बाहर का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक युवती युवक के साथ मारपीट करती हुई दिख रही है. युवती के साथ एक अन्य युवती उसको रोकते हुए दिखाई दे रही है. मारपीट के दौरान ही युवती वहां लगे फ्लावर पॉट को भी युवक पर फेंकते हुए दिखाई दे रही है. हालांकि अब तक इस मामले में पुलिस कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है.