लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Minister of State for Transport (Independent Charge) Dayashankar Singh) ने कहा है कि अगर कोहरे के कारण ट्रेनें निरस्त होती हैं तो यात्रियों को फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है. परिवहन निगम यात्रियों को भरपूर बसें मुहैया कराएगा जिससे उन्हें आवागमन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने परिवहन निगम (transport corporation) के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से रेलगाड़ियों को निरस्त करने के कारण बसों का प्रबंध किया जाए.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने बताया कि कोहरे और मौसम की वजह से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से प्रारंभ होने वाली और मंडल से होकर प्रतिदिन आने-जाने वाली विभिन्न गाड़ियों का पूर्ण निरस्तीकरण और फेरों में कमी करने का निर्णय उत्तर मध्य रेलवे ने लिया है. यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो इसे ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने ट्रेनों के निरस्तीकरण पर अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है.
कोहरे के कारण रेलगाड़ियां निरस्त होने पर मिलेगी बसों की सुविधा, परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश - ट्रेनों के फेरों में कमी
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा है कि अगर कोहरे के कारण ट्रेनें निरस्त होती हैं तो यात्रियों को फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है. रेलगाड़ियों के निरस्त होने और ट्रेनों के फेरों में कमी (Reduction in frequency of trains) की दशा में परिवहन निगम की ओर से अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी.
उन्होंने बताया कि विभिन्न दिवसों में बहुत सी ट्रेनें उत्तर प्रदेश से गुजरती हैं और उत्तरी, पूर्वी भारत तथा मध्य भारत के प्रमुख शहरों के मध्य संचालित होती हैं. जिन शहरों से ये ट्रेनें संचालित हैं वहां भी निगम बसें संचालित करेगा. बता दें, सर्दी में कोहरे के चलते ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित (Train traffic badly affected) हो जाता है. अभी से अगले कई महीने के लिए रेलवे ने तमाम ट्रेनों को रद कर दिया है. ऐसे में उस रूट के लोगों को आवागमन के लिए साधन उपलब्ध नहीं हैं. लिहाजा परिवहन निगम (transport corporation) अब ऐसे रूटों पर बसों का संचालन कर यात्रियों को राहत प्रदान करेगा.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, होमगार्ड का परिवार हो गया बेसहारा