कोटा.शिक्षा नगरी कोटा में फंसे हुए कोचिंग छात्रों को वापस ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कदम उठाया है. यूपी सरकार ने आगरा और झांसी से बसों को कोटा भेजा है. ये बसें उत्तर प्रदेश के कई जिलों के स्टूडेंट जो कि कोटा में कोचिंग कर रहे थे उनको लेकर जाएगी. इन बसों ने शाम 4 बजे कोटा शहर में एंट्री कर ली है.
बता दें कि ये बसें लगातार कोटा आती रहेगी. उत्तर प्रदेश पथ परिवहन निगम की इन बसों ने बारां की तरफ से कोटा शहर में एंट्री कर ली है और यह बोरखेड़ा होती हुई आ रही हैं. दूसरी तरफ कोटा जिला प्रशासन और हॉस्टल एसोसिएशन के साथ कोचिंग संस्थानों में भी मिलकर उत्तर प्रदेश के जो बच्चे हैं, वह कौन-कौन से हॉस्टल पीजी में रहते हैं, इसकी पूरी लिस्ट बना ली है.