लखनऊ: छठ पर्व पर यात्रियों को सहूलियत देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन लखनऊ से मुजफ्फरपुर के बीच बस सेवा चलाने की योजना बना रहा है. गया की साधारण बस सेवा में बेहतर लोड फैक्टर को देखते हुए रोडवेज ने बिहार की एक और नई सेवा शुरू करने की कवायद प्रारंभ कर दी है. रोडवेज की यह बस सेवा शुरू होने से छठ पर्व पर यात्रियों को सफर में काफी राहत मिलेगी.
लखनऊ: छठ पर्व पर यात्रियों को मिलेगी राहत, मुजफ्फरपुर तक चलेगी बस
छठ पर्व यात्रियों को सहूलियत देने के लिए यूपी राज्य परिवहन निगम प्रशासन लखनऊ-मुजफ्फरपुर तक बस चलाने पर विचार कर रहा है. यह बस सेवा शुरू होने से छठ पर्व पर यात्रियों को सफर में काफी राहत मिलेगी.
चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने बताया कि छठ पर्व पर ट्रेनों में भीड़ के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लखनऊ से मुजफ्फरपुर के बीच बस चलाने की तैयारी की जा रही है. लखनऊ से मुजफ्फरपुर की दूरी 580 किलोमीटर है. साधारण बस करीब 12 घंटे में यह दूरी तय करेगी. उन्होंने बताया कि आलमबाग बस टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए बस का संचालन होगा. लखनऊ से बस रवाना होने के बाद बाराबंकी, मिथरिया अयोध्या, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कसया, फाजिलनगर, तमकुहीराज के बाद बिहार में प्रवेश कर जाएगी. इसके बाद गोपालगंज पिपराकोठी होते हुए बस मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
बता दें कि लखनऊ से गया के बीच साधारण बस सेवा शुरू होने के बाद लोड फैक्टर 50 फीसद से ज्यादा है. इसी को ध्यान में रखते हुए रोडवेज अधिकारी एक और बस सेवा चलाने पर विचार कर रहे हैं. बता दें कि छठ पर्व पर बड़ी संख्या में लोग लखनऊ से पूर्वोत्तर की तरफ बस से यात्रा करते हैं.