लखनऊ: ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का असर अब हर वर्ग पर पड़ रहा है. पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल की किल्लत शुरू हो गई है. टैंकर से पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल की सप्लाई न होने से बड़ा संकट खड़ा हो गया है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष ने साफ कहा है कि कल दोपहर तक ही पेट्रोल पंपों के पास डीजल और पेट्रोल है. इसके बाद सप्लाई बंद हो जाएगी.
डीजीपी मुख्यालय से सभी जिलों को जारी हुआ अलर्टःडीजल और पेट्रोल की किल्लत होने की खबर सुनते ही वाहन स्वामियों का पेट्रोल पंपों पर ईंधन भरवाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. आलम ये है कि सड़क से लेकर पेट्रोल पंप तक जाम ही जाम लग गया है. पेट्रोल पंपों पर भीड़ बढ़ती देख डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है. ज्यादा भीड़ वाले पेट्रोल पंपों पर फोर्स तैनात करने के निर्देश जारी किए हैं.
हड़ताल का असर आम जनता परःलखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के साथ ही देशभर में ट्रांसपोर्टरों ने हिट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल कर रखी है. इस हड़ताल का बड़ा प्रभाव आम जनता पर भी अब साफ तौर पर पड़ता नजर आ रहा है. वाहन चालक मांग कर रहे हैं कि सरकार कानून में संशोधन करे, नहीं तो यह हड़ताल खत्म नहीं होगी. चालकों की हड़ताल से अब पेट्रोल और डीजल की भी दिक्कत शुरू हो गई है.
पेट्रोल पंपों में तेल खत्मःलखनऊ के तमाम पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल बचा ही नहीं है. ज्यादा क्षमता वाले पेट्रोल पंप पर लोगों का अपने वाहन में डीजल पेट्रोल भरवाने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा है. पुलिस को पेट्रोल पंप पर भीड़ को काबू करना पड़ रहा है. सड़क से लेकर पेट्रोल पंप तक जाने वाले रास्तों पर जाम लग गया है. सभी को अपने वाहनों में डीजल पेट्रोल भरवाने की ही फिक्र है.
सरकार का दावा, तेल की आपूर्ति नहीं रुकेगीःहालांकि सरकार के जिम्मेदारों का कहना है कि आम जनता को डीजल पेट्रोल की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. पेट्रोल और डीजल की सप्लाई बहाल रहेगी. सरकार की तरफ से यह भी संदेश दिया गया है कि अफवाहों में बिल्कुल न आएं. पेट्रोल और डीजल की निर्बाध आपूर्ति जारी रहेगी. पेट्रोल कंपनियों से इसे लेकर बात की गई है. हालांकि डीजल पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि लखनऊ के कुछ पेट्रोल पंपों पर आज ही डीजल पेट्रोल खत्म हो गया है और जिन पंपों की ज्यादा क्षमता है उन पर भी कल दोपहर तक ही ईंधन मिल सकता है. इसके बाद दिक्कत होगी.