उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फूलों की खुशबू से महकेगा प्रदेश का पहला ईको फ्रेंडली ग्रीन बस स्टेशन - लखनऊ ताजा समाचार

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बन रहा अवध बस स्टेशन प्रदेश का पहला ईको फ्रेंडली बस स्टेशन होगा. पूरे बस स्टेशन के अंदर जगह-जगह ग्रीनरी की जा रही है, और बस स्टेशन के किनारे बाकायदा वर्टिकल गार्डनिंग गैलरी भी तैयार की जा रही है.

etv bahrat
ईको फ्रेंडली ग्रीन बस स्टेशन

By

Published : Jan 27, 2020, 5:49 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का अवध बस स्टेशन प्रदेश का पहला ईको फ्रेंडली बस स्टेशन होगा. यह बस स्टेशन फूलों की खुशबू से महकेगा और यहां पर लगाए जा रहे पौधों से स्वच्छ हवा आएगी, जिससे यात्रियों को सांस लेने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. पूरे बस स्टेशन के अंदर जगह-जगह ग्रीनरी की जा रही है, और बस स्टेशन के किनारे बाकायदा वर्टिकल गार्डनिंग गैलरी भी तैयार की जा रही है.

जानकारी देते संवाददाता.

फूलों की खुशबू से महकेगा बस स्टेशन

  • लखनऊ के अयोध्या रूट पर बनकर तैयार हो रहा अवध बस स्टेशन प्रदेश के सभी बस स्टेशनों से पूरी तरह अलग होगा.
  • इस बस स्टेशन को ग्रीन बस स्टेशन बनाया जा रहा है.
  • बस स्टेशन परिसर में हर जगह गमलों में पौधे लगाए जा रहे हैं.
  • ये पौधे एयर कंडीशन से उत्सर्जित होने वाली खतरनाक गैसों पर कंट्रोल करेंगे और डीजल बसों से निकलने वाले जहरीले धुएं पर भी काफी हद तक नियंत्रण स्थापित करेंगे.
  • शहर में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों ने इस बस स्टेशन को ग्रीन बस स्टेशन बनाने का फैसला लिया है.
  • इंक्वायरी काउंटर से लेकर यात्रियों के वेटिंग हाल, अधिकारियों के कार्यालय से लेकर कर्मचारियों के बैठने के स्थान पर भी गमलों में पौधे लगाए गए हैं.
  • सैकड़ों पौधे बस स्टेशन परिसर के अंदर तो सैकड़ों बस स्टेशन परिसर के बाहर रोपे पर जा रहे हैं.
  • परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर के निर्देश पर हरी-भरी गैलरी भी तैयार की जा रही है.
  • जिसमें विविध प्रकार के खुशबूदार पौधे रोपे जा रहे हैं, जो स्वच्छ हवा देने के साथ ही खुशबू भी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details