उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ हरदोई हाईवे पर गहरे गड्ढे में पलटी बस, 11 घायल - Lucknow Hardoi Highway

लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर बड़े गड्ढो के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. सोमवार को एक निजी बस पलटने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरे गड्ढे में पलटी बस
लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरे गड्ढे में पलटी बस

By

Published : Nov 14, 2022, 10:09 PM IST

लखनऊःराजधानी केमालिहाबाद में सोमवार देर शाम लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरे गड्ढे में अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी एक निजी बस पलट गई. जिसमें कई सवारियां घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है


जानकारी के अनुसार मलिहाबाद चौराहे के नगर नगर के पास हरदोई से लखनऊ जा रही एक निजी बस सड़क पर गढ्डों में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे बस पलट गई. इस हादसे में क्षेत्र के ढेढेमऊ निवासी किस्मतुन व उसका 7 वर्षीय पुत्र तौफीक,अनीसा लखनऊ निवासी समीर शुक्ल, आलोक कुमार खरे,राहुल, गदौरा निवासी सुखबीर,मुस्कान, पंकज,महपतमऊ निवासी मुशीर,मतईखेड़ा निवासी विमला, ज्योति, सविता आदि घायल हो गई.

हादसे की सूचना पर पहुंचे मलिहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सरोज ने पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला. जहां घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि मलीहाबाद के नजर नगर के पास लखनऊ से हरदोई जा रही एक निजी बस सड़क के गड्ढे में जाकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी बोले, यूपी की उर्वरा जमीन और जल से हो सकता रिकार्ड उत्पादन

ABOUT THE AUTHOR

...view details