उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौ महीने बाद फिर बनने लगी सिटी बसों की एमएसटी - चारबाग बस स्टेशन पर बनेगी एमएसटी

चारबाग बस स्टेशन स्थित काउंटर पर एमएसटी बनाने की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू होने वाली है. काउंटर खुलने से छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत मिलेगी. एमएसटी के किराए में 20 फीसद की छूट मिलेगी.

चारबाग बस स्टेशन पर फिर बनेगी एमएसटी
चारबाग बस स्टेशन पर फिर बनेगी एमएसटी

By

Published : Jan 7, 2021, 2:22 PM IST

लखनऊ: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने एक बार फिर गुरुवार से चारबाग बस स्टेशन स्थित काउंटर पर एमएसटी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अभी तक दुबग्गा और गोमतीनगर डिपो में ही एमएसटी बनाई जा रही थी. चारबाग में काउंटर खुलने से छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत मिलेगी. एमएसटी के किराए में 20 फीसद की छूट मिलेगी.


पहले की ही दर पर बनेगी एमएसटी

लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक और सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि पिछले कई माह से चारबाग का एमएसटी काउंटर बंद था, लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना का असर कम हो रहा है. लिहाजा, गुरुवार से चारबाग बस स्टेशन पर स्थित सिटी बस का एमएसटी काउंटर भी खोल दिया गया है. चारबाग स्टेशन एमएसटी काउंटर से ही सबसे ज्यादा एमएसटी जारी होती है. जहां पर छात्र-छात्राएं स्कूल जाने के लिए अपनी एमएसटी बनवाते हैं. सिटी बस के प्रबंध निदेशक ने बताया कि मासिक पास दर की दरों में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. पहले की ही दर पर किराया वसूल किया जाएगा और 20 फीसद की छूट भी मिलेगी.


अवध बस स्टेशन पर भी खुलेगा काउंटर

राजधानी के चौथे बस स्टेशन के रूप में तैयार हुए अवध बस स्टेशन पर भी सिटी बसें रुकती हैं. ऐसे में अब यहां से भी एमएसटी जारी करने का प्लान है. यहां पर एमएसटी काउंटर बना हुआ है, लेकिन अभी तक इसकी शुरूआत नहीं हो सकी है. जल्द ही यहां से भी यात्री सिटी बस के लिए एमएसटी बनवा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details