कौशांबी : घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के पतौना पुल के पास की है. जब कुंभ मेला से महाशिवरात्रि स्नान के बाद श्रद्धालुओं से भरी बस चित्रकूट दर्शन के लिए जा रही थी. बस जैसे ही पटना पुल के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गईबस के पलटने से बस में सवार कई लोग घायल हो गए.
कौशांबी : श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में पलटी कई लोग घायल - upnews
जिले में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित हो खाई में पलट गई. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और बचाव और राहत कार्य जारी किया.
ग्रामीणों ने पुकार सुनकर मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मंझनपुर पुलिस के साथ कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा.
सभी घायल उदयपुर राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं बस में सवार श्याम के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी बस राजस्थान से कुंभ मेला स्नान के लिए आये थे. स्नान के बाद चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे.बस जैसे ही पटौना पुल के पास पहुंची अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक किसी प्रकार की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.