उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: यात्रियों की जेब में लगी सेंध, ट्रेन के बाद बस का किराया महंगा

नए साल पर ट्रेनों के सफर के साथ-साथ बस के किरायों में भी बढ़ोतरी हो गई है. यानी अब ट्रेन और बस दोनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.

etv bharat
ट्रेन के बाद बस का किराया हुआ महंगा

By

Published : Jan 3, 2020, 2:40 PM IST

लखनऊ: नए साल पर यात्रियों को रेलवे और परिवहन निगम की तरफ से कोई तोहफा तो नहीं मिला, लेकिन बढ़े हुए किराए का जोरदार झटका जरूर लगा है. इस बार नए साल पर ट्रेन के साथ-साथ बस यात्रियों को भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है. यानी अब ट्रेन और बस दोनों में यात्रा महंगी हो गई है.

ट्रेन के बाद बस का किराया हुआ महंगा.

राज्य परिवहन प्राधिकरण ने लगाई मुहर
दो जनवरी को परिवहन निगम ने किराए बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर राज्य परिवहन प्राधिकरण ने मुहर लगा दी. इसके बाद रात 12 बजे से बढ़े हुए किराए की दरें लागू हो गईं. यानी 3 जनवरी की सुबह से यात्रियों को बस में सफर के लिए बढ़ा हुआ किराया अदा करना होगा. पहले जहां साधारण बस का किराया 95 पैसे प्रति किलोमीटर था वहीं नया किराया ₹1.5 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है.

वर्तमान में क्या है दाम
वर्तमान में लखनऊ से गोरखपुर का जनरथ 2×2 का किराया पहले 510 रुपये था जो अब 553 रुपये होगा. लखनऊ से आगरा का किराया ₹597 था जो बढ़कर ₹646 हो गया है. वाराणसी का किराया पहले ₹503 था जो अब ₹548 हो गया है. इसी तरह जनरथ का गोरखपुर का किराया ₹439 था जो अब ₹476 हो गया है. आगरा का ₹517 था जो ₹558 हो गया है. वाराणसी का किराया ₹431 था जो अब बढ़कर ₹469 हो गया है. इसी तरह साधारण बसों के किराए में बढ़ोतरी होने से गोरखपुर का पहले जो किराया ₹349 था अब ₹370 होगा. आगरा का ₹403 था वह किराया ₹437 होगा और वाराणसी का किराया ₹330 था वह अब ₹360 होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details