उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डिवाइडर से टकराई बस, बाल-बाल बचे यात्री - लखनऊ में डिवाइडर से टकराई बस

राजधानी लखनऊ में एक बस डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

डिवाइडर से टकराई बस.

By

Published : Jul 24, 2019, 8:19 PM IST

लखनऊ:राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे. पारा के फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई.

डिवाइडर से टकराई बस.

घटना के बाद राहगीरों ने बस में बैठे लोगों को बाहर निकाला और हादसे की सूचना पुलिस को दी. बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए. वहीं कंडक्टर के दोनों पैर हादसे में टूट गए. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मानक नगर और पारा पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही.

जानें पूरी घटना

  • बुधवार सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए बस जा रही थी.
  • बस में करीब 50 यात्री सवार थे.
  • तेज रफ्तार बस पारा के फ्लाईओवर पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई.
  • हादसे में बस का बायां हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
  • घटना के बाद राहगीरों ने बस में बैठे लोगों को बाहर निकाला और हादसे की सूचना पुलिस को दी.
  • अधिकारियों की फटकार के बाद पारा पुलिस ने बस की सवारियों को दूसरी बस से दिल्ली भेजा.
  • हादसे में बस कंडक्टर राकेश के दोनों पैर टूट गए.
  • पुलिस ने इलाज के लिए कंडक्टर को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
  • वहीं घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details