लखनऊ:आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrut mahotsav) की कार्ययोजना के अंतर्गत बस स्टेशनों और बसों के नामकरण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति को दो सप्ताह के अंदर नामकरण के प्रस्ताव को परिवहन निगम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग की तरफ से सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर होगा बस और बस स्टेशन का नामकरण - उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम
बस स्टेशनों और बसों के नामकरण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति को दो सप्ताह के अंदर नामकरण के प्रस्ताव को परिवहन निगम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने प्रेषित परिपत्र में पूर्व में भेजे गए पत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़े नगरों से संचालित उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस अड्डों का नामकरण उन घटनाओं के प्रमुख क्रांतिकारियों के नाम पर किया जाए. निगम की तरफ से संचालित लम्बी दूरी की बस सेवाओं का नामकरण प्रमुख घटनाओं पर किया जाए. परिपत्र में चौरी-चौरा एक्सप्रेस, मेरठ क्रान्ति एक्सप्रेस और काकोरी ट्रेन एक्सप्रेस आदि का उल्लेख किया गया है. एएमडी अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि देश आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है. इस अवसर पर परिवहन निगम ने बस अड्डों और बस स्टेशनों का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सेनानियों के नाम पर किए जाने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें:104 किमी में बसेगा नया लखनऊ, थोक बाजार जाएंगे आउटर रिंग रोड के किनारे