लखनऊः राजधानी के सुल्तानपुर रोड सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र शुक्रवार देर रात बस और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गय जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
लखनऊ में बस और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत 29 लोग घायल - लखनऊ डबल डेकर बस एक्सीडेंट
लखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर शुक्रवार को रात बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस हादसे की शिकार हो गई. सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र सूर्या होटल के पास एक ट्रेलर से जा टकराई बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई.
इस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी ने अनुसार शुक्रवार की देर रात करीब 2:30 बजे समस्तीपुर बिहार से एक डबल डेकर बस दिल्ली जा रही थी. बस जैसे ही सूर्य होटल के पास पहुंची तभी ट्रेलर धर्म कांटे के पास कांटा कराकर खड़े ट्रेलर में जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई और अन्य यात्री घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप