उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के संपर्क में कई विपक्षी धुरंधर, लोक सभा चुनाव 2024 के पहले हो सकते हैं पार्टी के अंदर - इंडिया गठबंधन में सेंधमारी

लोक सभा चुनाव 2024 के पहले यूपी में विपक्ष की चालबाजियों के बीच भाजपा की तिकड़मबाजी भी देखने को मिलेगी. भाजपा ने इंडिया गठबंधन में सेंधमारी (Burglary in India Alliance) की पूरी तैयारी कर रही है. दावा है कि उसके संपर्क में कई नामी विपक्षी नेता हैं जो चुनाव तारीखों के ऐलान के पहले भाजपा में शामिल हो जाएंगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 8:07 AM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में अभूतपूर्व सेंधमारी करेगी ऐसे ऐसे बड़े नाम भाजपा में शामिल हो सकते हैं. जिनकी कल्पना करना भी मुश्किल होगा. एक प्रमुख राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष, अनेक वर्तमान विपक्षी सांसद कुछ बड़े सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता के अलावा विपक्ष के अनेक बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं, जो लोकसभा चुनाव के नजदीक आने तक भाजपा में शामिल होकर इंडिया गठबंधन के चक्रव्यूह को तोड़ देंगे.

भाजपा की नीति मानने वाले हमारे साथी.



भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक प्रमुख चुनाव के दौरान एक जॉइनिंग कमेटी बनाती है. विधानसभा चुनाव 2022 में भी भारतीय जनता पार्टी ने जॉइनिंग कमेटी बनाई थी. इस जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई थे और बड़ी संख्या में दूसरे दलों के बड़े नेताओं की सेंधमारी की गई थी. जिसका लाभ भाजपा को मिला कई ऐसे नेता विधायक बने और कई नेताओं ने विधायक बनने में अपनी भूमिका भी निभाई. कुछ उसी तर्ज पर इस बार भी बहुत जल्द ही भारतीय जनता पार्टी एक जॉइनिंग कमेटी का गठन करेगी. जो दूसरे दलों के नेताओं को भाजपा में लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाले फायदे को देखते हुए शामिल कर आएंगे. इस संबंध में पार्टी के भीतर विचार विमर्श शुरू हो चुका है. निकट भविष्य में इस पर फैसला किया जाएगा. लोकसभा चुनाव को लेकर कई बड़े नाम भाजपा में शामिल होंगे. जिसकी शुरुआत अक्टूबर से हो जाएगी कुछ जॉइनिंग दिल्ली में होगी तो कुछ लखनऊ में होगी.

भाजपा का दावा.


पश्चिम उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा सीट पर बसपा के सांसद भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. इस सीट पर भाजपा को कोई माकूल उम्मीदवार में नहीं मिल रहा है. ऐसे में वर्तमान सांसद को भाजपा में शामिल करके भाजपा से टिकट लड़ाई जाने की तैयारी चल रही है. एक प्रमुख राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष के बारे में बताया जा रहा है कि वह भाजपा के संपर्क में है और संभवत लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल करके पूर्वांचल की एक महत्वपूर्ण सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है. उनका एक जातिगत दबदबा है और उनकी जाति के वोट भारतीय जनता पार्टी अपनी ओर खींचना चाहती है. पूर्वांचल के एक महत्वपूर्ण जिले में बहुजन समाज पार्टी के एक अन्य सांसद भारतीय जनता पार्टी की ओर कातर दृष्टि से देख रहे हैं. वे अगर भाजपा में आ गए तो इसमें भाजपा और उनका दोनों का फायदा माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : BJP Strategy in UP : भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले-पूर्वोत्तर की जीत को पूरे देश में दोहराएंगे, 2024 में यूपी की सारी सीटें जीतेंगे

केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के बहाने भाजपा साधेगी लोकसभा के समीकरण, जानिए रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details