लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में अभूतपूर्व सेंधमारी करेगी ऐसे ऐसे बड़े नाम भाजपा में शामिल हो सकते हैं. जिनकी कल्पना करना भी मुश्किल होगा. एक प्रमुख राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष, अनेक वर्तमान विपक्षी सांसद कुछ बड़े सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता के अलावा विपक्ष के अनेक बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं, जो लोकसभा चुनाव के नजदीक आने तक भाजपा में शामिल होकर इंडिया गठबंधन के चक्रव्यूह को तोड़ देंगे.
भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक प्रमुख चुनाव के दौरान एक जॉइनिंग कमेटी बनाती है. विधानसभा चुनाव 2022 में भी भारतीय जनता पार्टी ने जॉइनिंग कमेटी बनाई थी. इस जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई थे और बड़ी संख्या में दूसरे दलों के बड़े नेताओं की सेंधमारी की गई थी. जिसका लाभ भाजपा को मिला कई ऐसे नेता विधायक बने और कई नेताओं ने विधायक बनने में अपनी भूमिका भी निभाई. कुछ उसी तर्ज पर इस बार भी बहुत जल्द ही भारतीय जनता पार्टी एक जॉइनिंग कमेटी का गठन करेगी. जो दूसरे दलों के नेताओं को भाजपा में लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाले फायदे को देखते हुए शामिल कर आएंगे. इस संबंध में पार्टी के भीतर विचार विमर्श शुरू हो चुका है. निकट भविष्य में इस पर फैसला किया जाएगा. लोकसभा चुनाव को लेकर कई बड़े नाम भाजपा में शामिल होंगे. जिसकी शुरुआत अक्टूबर से हो जाएगी कुछ जॉइनिंग दिल्ली में होगी तो कुछ लखनऊ में होगी.