उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं के लिए मौका: यूपी पुलिस में निकलीं बंपर भर्तियां, बोर्ड की वेबसाइट पर करें अप्लाई - up police board website

उत्तर प्रदेश पुलिस में बंपर भर्तियां (Bumper Recruitment in UP Police) निकली हैं. इसमें सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर नियुक्तियां निकाली गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 6:44 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्तियां शुरू हो गई हैं. भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस की तीन पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में आवेदन करना होगा.

यूपी पुलिस में भर्तियां

डीजी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड रेणुका मिश्रा के मुताबिक, यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर गोपनीय के 268, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लिपिक के 449 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लिपिक लेखा के 204 पदों पर सीधी भर्ती होनी है. इसको लेकर बीते दिनों विज्ञप्ति जारी की गई थी. अब इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया गया है.

भर्ती बोर्ड के मुताबिक, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के 930 और कंप्यूटर प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 पदों पर सीधी भर्ती के लिए भी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन लिंक जारी किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी इसी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी है. इसके लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक व शारीरिक पात्रता और आयु सीमा वेबसाइट पर देखी जा सकती है. शॉर्टलिस्ट के लिए लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण होगी.

कैसे करें आवेदन

अभ्यर्थी को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए मौजूद आवेदन लिंक पर जाएं. फिर रजिस्टर कर आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें. स्क्रीन पर खुलने वाले फॉर्म को भरें और भुगतान करने के बाद दस्तावेज अपलोड करें.

यह भी पढ़ें:रामजन्म भूमि की 500 साल की संघर्ष गाथा सुनाएगी MOVIE 695; टीवी के 'राम' ला रहे फिल्म

यह भी पढ़ें:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; 25 सेकेंड में 300 मी. चलकर रामलला को गर्भगृह में स्थापित करेंगे PM मोदी

Last Updated : Jan 8, 2024, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details