लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्तियां शुरू हो गई हैं. भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस की तीन पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में आवेदन करना होगा.
डीजी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड रेणुका मिश्रा के मुताबिक, यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर गोपनीय के 268, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लिपिक के 449 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लिपिक लेखा के 204 पदों पर सीधी भर्ती होनी है. इसको लेकर बीते दिनों विज्ञप्ति जारी की गई थी. अब इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया गया है.
भर्ती बोर्ड के मुताबिक, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के 930 और कंप्यूटर प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 पदों पर सीधी भर्ती के लिए भी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन लिंक जारी किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी इसी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी है. इसके लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक व शारीरिक पात्रता और आयु सीमा वेबसाइट पर देखी जा सकती है. शॉर्टलिस्ट के लिए लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण होगी.